भिण्ड, 03 सितम्बर। सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति के तत्वाधान सर्वोदय आश्रम हमीरापुरा अटेर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महापुरुषों के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया। तत्पचात सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। संस्था सचिव पहलवान सिंह भदौरिया ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर श्रीनारायण शर्मा अध्यक्ष, सुरेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष, सुभाष बौहरे, अनुराग बौहरे सह सचिव, राजबहादुर यादव, मोहर सिंह, रिपुदमन सिंह, विनोद सिंह, राघवेन्द्र सिंह यादव, राजबहादुर सिंह, बेटा भदौरिया, राघवेन्द्र सिंह भदौरिया आदि मौजूद रहे।