भिण्ड, 02 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की प्रथम श्रृंखला में विजयादशमी दो से 12 अक्टूबर तक पथ संचलन कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है।
इसी क्रम में विजयदशमी उत्सव पर जिले मण्डल एवं बस्ती स्थानों पर पथ संचलन का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्वयं सेवकों ने पूर्ण गणवेश में सहभागिता की। भारत माता की जय एवं संगठन गढ़े चलो सुपथ पर बढ़े चलो, देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखें उद्घोष के नगर की विभिन्न बस्तियों में पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन हमें अनुशासन के साथ-साथ संगठन की शक्ति का भी संदेश देता है। बुराई पर अच्छाई की जीत एवं अंधकार पर प्रकाश की विजय का पर्व विजयदशमी उत्सव पर नगर की महावीर बस्ती के शा. उमावि क्र.2 में शिवांशु जी, प्रताप बस्ती के भूरा मठी मन्दिर गौरी किनारा पर राजकुमार बाजपेई, गोविन्द बस्ती के अटेर रोड पर कविन्द्र चौधरी, हनुमान बस्ती लहार रोड पर संतोष शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि ‘जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी’ जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से महान है, देश प्रेम सर्वोपरि होता है। शताब्दी वर्ष में व्यक्ति निर्माण का कार्य देश में भौगोलिक दृष्टि से सर्वव्यापी हो तथा सामाजिक आचरण में सहज परिवर्तन लाने वाला पंच परिवर्तन कार्यक्रम स्वयं सेवकों के उदाहरण से सर्वव्यापी बने यह संघ का प्रयास रहेगा। सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वबोध तथा स्वदेशी नागरिक अनुशासन व संविधान का पालन इन पांच विषयों में व्यक्ति व परिवार कृति रूप से स्वयं के आचरण में परिवर्तन लाने में सक्रिय हो तथा समाज में अनेक उदाहरण का अनुकरण हो ऐसा यह कार्यक्रम है। इसी प्रकार भिण्ड जिले के गोहद, गोरमी एवं पिथनपुरा में भी पथ संचलन का आयोजन किया गया। आगामी दिनों में जिले के विभिन्न मण्डल एवं बस्तियों में 12 अक्टूबर तक निरंतर पथ संचलन का निकाले जाएंगे।
मौ में पथ संचलन को देखने उमड़ा जनसैलाव
मौ नगर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा निकाले गए पंथ संचलन को देखने सड़कों पर भारी जन सैलाव उमड़ पड़ा। लोगों ने जगह-जगह स्वयं सेवक भाईयों का आत्मीयता से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। कतारवद्ध स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं को देखा उसकी सराहना की है। पथ संचालन गल्ला मण्डी से प्रारंभ होकर नया बस स्टैण्ड, कुशवाह मार्केट, सेंट्रल बैंक, सब्जी मण्डी, नरसिंह मन्दिर, गोलम्बर चौराहे, गांधी मार्केट, पुरानी नगर परिषद हटवारा, अंसारी मोहल्ला, प्रेम नगर तिराहा, रामलीला भवन, जाटव धर्मशाला, धनाई मोहल्ला, कटरा मोहल्ला, खटीक मोहल्ला, माली मोहल्ला, ब्यास मोहल्ला, मिल्क पट्टी मोहल्ला, रतवा तिराहा, स्यौंड़ा रोड, पुलिस चौकी बस स्टैण्ड होकर गल्ला मण्डी में समापन हुआ। प्रारंभ में मुख्य वक्ता का उद्बोधन हुआ। इसमें पूर्वमंत्री लालसिंह आर्य के अलावा भाजपा संगठन के पदाधिकारी भी शामिल थे।