भिण्ड, 01 अक्टूबर। गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर गोहद नगर पालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 12 स्थित गांधी पार्क में सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में नगर पालिका अध्यक्ष मंजू जगदीश माहौर के नेतृत्व में पार्षद साबू खान सहित नगर पालिका की टीम के सदस्य शामिल हुए।
नगर पालिका की टीम ने गांधी पार्क पहुंचकर साफ-सफाई की और 2 अक्टूबर को मनाई जाने वाली जयंती की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। इस दौरान पार्क से गंदगी हटाई गई तथा लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई। नगर पालिका प्रतिनिधियों ने बताया कि महात्मा गांधी के स्वच्छता के संदेश को ध्यान में रखते हुए नगर के अन्य क्षेत्रों में भी विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।







