मां की भक्ति में डूबा गोहद नगर

भिण्ड, 28 सितम्बर। नवरात्रि के पावन पर्व पर गोहद नगर में अटल चौक, पशु अस्पताल, शासकीय अस्पताल, यादव मोहल्ला पर मां की प्रतिमा की स्थापना की गई हैं। यहां प्रतिदिन धार्मिक एवं राष्ट्रीय विषयों पर झाकियां भी सजाई जा रही हैं, जिसे देखने के लिए देर रात्रि तक भक्तजनों का आगमन हो रहा है।
इस बार गोहद नगर में जय मां काली उत्सव कमेटी खटीक समाज द्वारा वार्ड 4 खटीक मोहल्ला में खटीक मोहल्ला की महारानी काली माता की प्रतिमा स्थापित की गई है, काली माता की प्रतिमा का निर्माण तो गोहद के कारीगरों द्वारा की गई है, लेकिन इसके निर्माण में कलकत्ता की मिट्टी का उपयोग किया गया है, प्रतिमा स्थापना के साथ विधि विधान से पूजा के लिए कलकत्ता से शिक्षा प्राप्त झांसी से विद्वान पंडित बुलाया गया है, जिनके द्वारा चारों पहर माता की आरती की जा रही है, इसके साथ ही भव्य पण्डाल लगाया गया है। काली माता के दरबार में आने वाले भक्तजनों को खटीक समाज द्वारा प्रसाद वितरण किया जा रहा है।