सेवा पखवाड़ा के दौरान बच्चों को स्पोर्ट गतिविधि के साथ-साथ स्वच्छता का दिया संदेश

भिण्ड, 27 सितम्बर। मप्र शासन आनंद विभाग के आदेशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम की गतिविधियां भिण्ड योग आनंद क्लब द्वारा दो अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के तहत शहर के जीवाजी क्लब स्पोर्ट्स परिसर में बच्चों ने स्पोर्ट्स गतिविधि के साथ-साथ स्वच्छता पर भी ध्यान दिया और श्रमदान एवं जरूरतमंद लोगों की सहायता भी की। इस मौके पर जिला संपर्क व्यक्ति आनंद विभाग संजय पंकज, खो-खो सचिव प्रमोद कुमार गुप्ता, साधना तोमर, नीरज बघेल, अनिल श्रीवास, योग आनंद क्लब के सदस्य राकेश अटल, अनिल मांझी सहित अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।