जिले में सुचारू रूप से किया जा रहा है खाद वितरण

-उप संचालक कृषि ने जिले में खाद वितरण व्यवस्था की जानकारी दी

भिण्ड, 27 सितम्बर। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास भिण्ड ने बताया कि जिले में उर्वरक व्यवस्था हेतु 6 डबल लॉक केन्द्र, 168 सहकारी समितियां, 5 मार्केटिंग, एक एमपीएग्रो, 199 निजी विक्रेताओं कुल 380 विक्रय केन्द्रों से निरंतर उर्वरक का विक्रय किया जा रहा है। जिसमें शनिवार तक 32174 मै.टन यूरिया, 15689 मै.टन डीएपी, 8642 मै.टन एसएसपी, 18138 मै.टन एनपीकेएस प्राप्त हुआ है। जिसमें से 24813 मै.टन यूरिया, 11696 मै.टन डीएपी, 4545 मै.टन एसएसपी एवं 13114 मै.टन एनपीकेएस का वितरण आज दिनांक तक किया जा चुका है। तथा 7361 मै.टन यूरिया, 3993 मै.टन डीएपी, 4097 मै.टन एसएसपी एवं 5024 मै.टन एनपीकेएस उपलब्ध है, जिसका वितरण निरंतर किया जा रहा है। किसानों को सुगमता से उर्वरक वितरण का कार्य उर्वरक वितरण केन्द्रों से निरंतर किया जा रहा है। शासन द्वारा लगातार उर्वरकों की आपूर्ति की जा रही है तथा किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है।
सरसों की बोनी का समय प्रांरभ होने से अधिक संख्या में कृषकों की भीड़ शासकीय उर्वरक विक्रय केन्द्रों पर नगद खाद लेने के लिये हो रही है। भिण्ड जिले में 25 सितम्बर को खाद पर्ची हेतु महिला किसानों की लाईन में खड़ी महिला कृषक खिड़की में सबसे आगे खाद की पर्ची लेने हेतु लगी थी, जो महिला किसानों के दबाव से गिर गई, जिसे एम्बूलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां पर उसकी स्थिति सामान्य हो गई थी।
खाद वितरण पूर्व में पुरानी गल्ला मण्डी तथा टोकन वितरण नई गल्ला मण्डी से किया जा रहा था, किंतु ज्यादा भीड होने के कारण खाद वितरण भी वर्तमान में नई गल्ला मण्डी से किये जाने के कारण अत्याधिक भीड की संभावना को देखते हुये जिले में 25 सितम्बर से खाद टोकन वितरण प्रत्येक शुक्रवार के स्थान पर प्रत्येक शनिवार को किया जा रहा है। शुक्रवार को कुछ किसानों द्वारा टोकन हेतु चक्काजाम किया गया जिसे उप संचालक कृषि द्वारा समाप्त कराकर समस्त किसानों को निजी विक्रेताओं के 10 काउंटर लगाकर बिना टोकन खाद वितरण कराया गया। जिले में उपलब्ध खाद की व्यवस्था अनुसार टोकन वितरण किया जा रहा है। खाद वितरण एवं टोकन वितरण दोनों कार्य नई गल्ला मण्डी से एक साथ प्रतिदिन करने से अधिक भीड एवं अव्यवस्था होने की संभावना के कारण शनिवार अवकाश दिवस पर टोकन वितरण रखा गया है।