भिण्ड, 26 सितम्बर। जिले के एण्डोरी थाना क्षेत्रांतर्गत कंचनपुर बाराहेड़ रोड पर ऑटो और बाइक की भिड़न्त हो महिला की मौत हो गई तथा 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु गोहद अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा तीन लोगों की गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ऑटो क्र. एम.पी.07 जेड.आर.4110 के चालक ने बाइक क्र. एम.पी.06 जेडए 5480 में टक्कर मार दी। जिससे धनवंती बाई पत्नी हुकुम सिंह की मौत हो गई तथा बाइक चालक जुगल किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं ऑटो सबार मीना पत्नी मेघसिंह, रामवती पत्नी हरिओम, अवधेश पुत्र ज्ञानसिंह, कलावती पत्नी मेवाराम, क्यूटी कुशवाह उम्र 2 वर्ष, रामरती पत्नी अवधेश उम्र 25 वर्ष, बसंती उम्र 25 वर्ष, मीरा उम्र 55 वर्ष, भारती उम्र 4 वर्ष घायल हो गए। बताया जा रहा है कि लगभग एक दर्जन लोग ऑटो में सवार होकर मुरैना में माता बसैया के दर्शन करने जा रहे थे, तभी कंचनपुर के पास बाइक सामने आ जाने से अचानक हादसा हो गया।