दंदरौआ धाम पहुंचे शिक्षा विभाग के आईईडी प्रभारी

भिण्ड, 26 सितम्बर। मप्र राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल में पदस्थ आईईडी प्रभारी रमाशंकर तिवारी शुक्रवार को दंदरौआधाम पहुंचे। उन्होंने डॉक्टर हनुमान जी की पूजा अर्चना करके 1008 महामण्डलेश्वर महंत रामदास महाराज से आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर रमाशंकर तिवारी ने कहा कि दंदरौआधाम में मैं पहली बार आया हूं, डॉक्टर हनुमान के दर्शन करने के बाद मन में शांति का अनुभव हो रहा है। महाराज ने उन्हें भभूत देकर आशीर्वाद दिया। इस मौके पर अभय सिन्हा, धीरेन्द्र सिंह कुशवाह, धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रवक्ता जलज त्रिपाठी, जगराम सिंह, भानुप्रताप सिंह, संजीव पुरोहित सहित अन्य लोग मौजूद रहे।