एमजेएस कॉलेज में मनाया गया रासेयो का स्थापना दिवस

भिण्ड, 24 सितम्बर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड में राष्ट्रीय सेवा योजना का 56वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं एनएसएस के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित एवं पूजा अर्चना से हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रामानंद शर्मा एवं भूगोल विभाग की विभाग अध्यक्ष निर्मला खालको उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य आरए शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि का रासेयो स्वयंसेवकों द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत गीत पूजा प्रजापति एवं शिवानी प्रजापति द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला संगठक डॉ.अनिता बंसल ने राष्ट्रीय सेवा योजना से विकास विकास विषय पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात डॉ. आरए शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की बी एवं सी सर्टिफिकेट के बारे में जानकारी दी। एनएसएस वालंटियर द्वारा लक्ष्यगीत गया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना विषय पर विस्तार से व्याख्यान डॉ. रामानंद शर्मा ने दिया। इसके पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा रंगोली एवं पोस्टर बनाए गए। छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। रंगारंग प्रस्तुति कावेरी, वर्षा विमल, रश्मि गोयल, राधा, स्नेहा राजावत, साक्षी राजावत, काजल राठौर, पूनम बघेल ने प्रस्तुति दी। अंत में छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम का विधिवत समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। स्थापना कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।