– मेहगांव विधानसभा के समग्र विकास को लेकर की विस्तृत चर्चा
भिण्ड, 24 सितम्बर। पूर्वमंत्री ओपीएस भदौरिया ने भोपाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पुष्पगुच्छ देकर नवदुर्गा महोत्सव की बधाई देते हुए विधानसभा के विकास पर चर्चा की। इस दौरान मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। क्षेत्र में सड़क, जल आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा और रोजगार अवसरों के विस्तार जैसे अनेक विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। मुख्यमंत्री ने न केवल धैर्यपूर्वक सुझाव सुने, बल्कि अपने ओजस्वी मार्गदर्शन से आगे की दिशा भी बताई। उनके स्नेह और समर्थन के लिए मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और आशा करता हूं कि यह मार्गदर्शन मेहगांव के उज्ज्वल भविष्य का आधार बनेगा।
पूर्व मंत्री ओपीएस भदौरिया ने प्रदेश के किसानों से कहा कि मप्र में भाजपा की सरकार किसानों की सरकार है, प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है, कांग्रेसी खाद पर राजनीति करते हुए प्रदेश के किसानों को गुमराह कर रहे हैं, भाजपा की सरकार किसानों के साथ सुख दुख में खड़ी है, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए खाद्य वितरण व्यवस्था को सुधारने के लिए कहा है, ताकि किसानों को नियम अनुसार खाद उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई नीति नहीं है मात्र झूठ बोलना छल कपट के साथ गुमराह करना बस यही उनकी संस्कृति में रह गया है। जब किसान कांग्रेस की कमलनाथ की सरकार में परेशान था तब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और कांग्रेस के अन्य नेता कहां चले गए थे उनको किसानों की याद नहीं आई झूठ बोलकर कांग्रेस की सत्ता बनाई गई थी किसान परेशान था।