सेवा पखवाड़ा अतंर्गत आजीविका फ्रेश मेला 25 सितम्बर से

– मेला मैदान के पास ऑडोटोरियम हॉल में लगेगा मेला

भिण्ड, 24 सितम्बर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड सुनील दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री एवं मप्र शासन द्वारा सेवा पखवाड़ा अंतर्गत मप्र डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत भिण्ड द्वारा 3 दिवसीय आजीविका फ्रेश मेला (लोकल फॉर वोकल) का आयोजन 25 से 27 सितंबर तक ऑडोटोरियम हॉल मेला मैदान के पास सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीण स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों की बिक्री के स्टॉल लगाए जाएंगे।

जिला चिकित्सालय में लगने वाला दिव्यांग बोर्ड निरस्त

भिण्ड। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय भिण्ड ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर तक ‘स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान’ का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम हेतु सिविल अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर विषय विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाने के कारण जिला चिकित्सालय भिण्ड के विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी 2 अक्टूबर तक लगाई गई है। जिस कारण जिला चिकित्सालय भिण्ड में दिव्यांग बोर्ड सदस्य (विषय विशेषज्ञ डॉक्टर) की अनुपलब्धता को देखते हुए 25 सितंबर को जिला चिकित्सालय भिण्ड में लगने वाला दिव्यांग बोर्ड निरस्त किया जाता है।