– स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत सफाई मित्रों का किया सम्मान
भिण्ड, 20 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिवस के अवसर पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वस्थ नारी सशक्त नारी एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिले चिकित्सालय में पदस्थ डॉ. विनीत गुप्ता मेडिसिन, डॉ. प्रभात उपाध्याय नेत्र, डॉ. श्रीकांत शर्मा नाक कान गला, डॉ. केके गुप्ता, डॉ. रश्मि गुप्ता डॉ. डीके शर्मा, डॉ. तापस शर्मा बीएमओ, डॉ. बीना होतगी, डॉ. आकांक्षा दीक्षित आदि ने मरीजों का चेकअप कर दवाइयां दी।
इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में डॉ. श्रीकांत शर्मा, डॉ. आकांक्षा दीक्षित, भाजपा मडल अध्यक्ष योगेश शर्मा उर्फ सूरे, पूर्व मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र पालीवाल, महामंत्री अनिल गोयल एवं अनूप भदौरिया, उपाध्यक्ष संजू तोमर एवं अभिलेख सिंह कुशवाहा आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। इस कार्यक्रम में जिले और स्वास्थ्य केन्द्र फूप में पदस्थ डॉ. अमित यादव पैथोलॉजी भाजपा मण्डल के कार्यकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता आदि लोग मौजूद रहे।
यहां बता दें कि रक्तदान शिविर एवं स्वस्थ नारी- सशक्त नारी कार्यक्रम का आयोजन दो अक्टूबर महात्मा गांधी के जन्मदिन तक सेवा और स्वच्छता के रूप में मनाया जएगा। जिसमें मुख्य रूप से स्वच्छता अभियान चलाना, स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों की स्वास्थ्य की जांच करना, विद्यालयों में बच्चों की मैराथन दौड़ करना, स्वस्थ नारी सशक्त नारी परिवार अभियान चलाना, दिव्यांग एवं विशिष्ट व्यक्तियों को का सम्मान करना, रक्त शिविर का आयोजन करना आदि सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा।