– भाजपा के वरिष्ठ नेता वेदप्रकाश शर्मा होंगे मुख्य वक्ता
भिण्ड, 20 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल के निर्देशन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वे जन्मदिन सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के निमित्त 23 सितम्बर मंगलवार को प्रबुद्धजन सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता भाजपा के वरिष्ठ नेता वेदप्रकाश शर्मा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम संयोजक शोभित अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम किंग्स एम्पिरियल होटल ग्वालियर रोड एचडीएफसी बैंक के सामने भिण्ड में दोपहर 3 बजे से आयोजित होगा।