– गहने, 15 हजार से अधिक रुपए व कपड़े ले गए लुटेरे
भिण्ड, 20 सितम्बर। आलमपुर-रतनपुरा मुख्य मार्ग पर गत शुक्रवार की रात में अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार पति पत्नी को लूट लिया है। इस घटना के दौरान अज्ञात बदमाशों ने पति पत्नी दोनों के साथ मारपीट भी की है।
बताया गया है कि आलमपुर के नजदीक स्थित ग्राम बेलमा निवासी उमेश तिवारी अपनी पत्नी को मोटर साइकिल पर बैठाकर ग्राम मंगरोल (सेवढ़ा) से रिश्तेदारों के यहां से अपने गांव लौट रहे थे और कुछ दूरी का सफर कर वह अपने गांव पहुंचने वाले ही थे। कि इसी दौरान रात साढ़े आठ बजे गेंथरी बेलमा गांव के बीच स्थित गौड़ बाबा मन्दिर के पास मुख्य मार्ग पर उन्हें अज्ञात बदमाशों ने लूट लिया है। बताया गया है कि अज्ञात बदमाश उमेश तिवारी की पत्नी के कान के बाला, चेन, मंगलसूत्र ले गए हैं और उमेश तिवारी से 15 हजार 400 रुपए, रिश्तेदारों के यहां से मिला कुर्ता-पायजामा का कपड़ा ले गए है। बारदात को अंजाम देने के दौरान अज्ञात बदमाशों ने उमेश तिवारी एवं उनकी पत्नी के साथ मारपीट भी की है। इस घटना की जानकारी जैसे ही आलमपुर नगर निरीक्षक रवि उपाध्याय को मिली तो उन्होंने तत्परता दिखाते हुए तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित पति-पत्नी से घटनाक्रम के संबंध में जानकारी ली। आलमपुर पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने एवं आरोपियों की तलाश में जुट गई है।