गोहद चौराह पुलिस ने स्कूल के बच्चों को थाने का कराया भ्रमण

– थाना प्रभारी तोमर ने यातायात नियमों के प्रति छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

भिण्ड, 17 सितम्बर। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार 22 सितंबर तक 15 दिवसीय विशेष यातायात अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण, तथा नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। विशेष अभियान जिला भिण्ड में पुलिस अधीक्षक डॉ. आसित यादव के निर्देशन, एएसपी संजीव पाठक एवं एसडीओपी गोहद महेन्द्र सिंह गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोहद चौराह मदन सिंह तोमर द्वारा प्रभावी रूप से 15 दिवसीय यातायात अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विशेष वाहन चेकिंग की जा रही है। साथ ही विद्यालयों, कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थलों पर सड़क सुरक्षा संबंधी जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके चलते आज थाना गोहद चौराहे पुलिस द्वारा मंगलवार को शा. हाईस्कूल गोहद चौराहे के छात्र-छात्राओं को थाने का भ्रमण कराया गया और पुलिस कार्यप्रणाली के बारे में समझाया थाना प्रभारी गोहद चौराह उपनिरीक्षक मदन सिंह तोमर ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की महत्वपूर्ण जानकारी भी दी, जैसे- हमेशा सीट बेल्ट लगाएं, हेलमेट पहनें- नाबालिगों को वाहन न दें तेज गति एवं लापरवाही से बचें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं।
आमजन से की अपील
गोहद चौराह पुलिस ने आमजन से अपील करती है कि वे स्वयं तथा अपने परिजनों की सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का पालन करें हमेशा सीट बेल्ट लगाएं, हेलमेट पहनें, नाबालिगों को वाहन न सौंपें, तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाने से बचें तथा नशे की हालत में वाहन न चलाएं।