जान से मारने की नीयत किए हवाई फायर, चार के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 13 सितम्बर। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत महादेव पुरा भारोली रोड भिण्ड में युवक को जान से मारने की नीयत से कट्टे से फायर कर दिए। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 110, 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी जंगजीत पुत्र संग्राम सिंह राजावत उम्र 35 साल निवासी चार घर का पुरा ने पुलिस को बताया कि गुरवार की रात्रि में वह अपने घर लौट रहा था तभी आरोपीगण खूशबू राजावत, करू, वीरू, विक्की निवासीगण ग्राम भारौली ने उसे महादेव पुरा भारोली रोड पर घर लिया और रंगदारी को लेकर गाली गलौज करने लगे। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों उसे जान से मारने की नीयत से कट्टे से हवाई फायर किए, इस घटना में फरियादी बाल-बाल बच गया।