– दो आरोपियों के विरुद्ध ईसी एक्ट के तहत मामला दर्ज
भिण्ड, 13 सितम्बर। जिले के पावई थाना क्षेत्रांतर्गत पिथनपुरा चौराहे से कृषि विभाग के अधिकारियों ने अवैध रूप से खाद के भण्डारण पर कार्रवाई कर 2184 बोरियों पकड़ी हैं और आरोपी के घर को सील कर दिया है। पुलिस ने वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी की शिकायत पर दो आरोपियों के विरुद्ध 3/7 ईसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि गत गुरुवार को सूचना मिली कि पिथनपुरा चौराहे पर अवैध रूप से खाद का भण्डारण किया गया है। जिस पर कार्रवाई करते हुए प्रो. राजीव शर्मा (समाधिया) व कृष्णकांत उपाध्याय निवासीगण ग्राम पिथनपुरा की दुकान पर पहुंचे और सर्चिंग के दौरान दुकान, घर, मन्दिर के पीछे गोदाम में 2184 बोरी अवैध खाद पाया गया। जिसके बाद आरोपियों के घर को शील कर दिया है।