भिण्ड, 13 सितम्बर। जिले की गोहद चौराहा थाना पुलिस ने ग्राम सौधा रोड मौजा विरखड़ी के पास से 70 हजार की अवैध शराब एवं कार सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात्रि में पुलिस को सूचना मिली ग्राम सौधा रोड मौजा विरखड़ी के पास दो व्यक्ति कार में अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया और उनके कब्जे से 700 क्वार्टर देशी लाल मसाला अवैध शराब कीमत 70 हजार रुपए एवं डस्टर कार कीमत 4 लाख 70 हजार रुपए की बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम विजय गुर्जर निवासी ग्राम शिकारा, थाना नगरा, जिला मुरैना एवं पिंटूसिंह सिकरवार निवासी ग्राम कोट परोसा, थाना गोरमी जिला भिण्ड बताए हैं।