भिण्ड, 13 सितम्बर। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत ट्रंस मोल के सामने बाईपास रोड भिण्ड ई-रिक्शा में बैठकर जा रही महिला का मंगलसूत्र किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया। पुलिस ने फरियादिया की शिकायत पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया आशा पत्नी पुष्पेन्द्र जाटव उम्र 25 साल निवासी ग्राम मंगदपुरा ने पुलिस को बताया कि गत 30 जुलाई को ई-रिक्शा में बैठकर अपने गांव जा रही थी, तभी ट्रंस मोल के सामने बाईपास रोड भिण्ड पर किसी अज्ञात चोर ने उसका मंगलसूत्र चुरा लिया। जिसकी कीमत 42 हजार रुपए बताई जा रही है।