भारत विकास परिषद शाखा गोहद का गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 11 सितम्बर। भारत विकास परिषद शाखा गोहद द्वारा शा. माध्यमिक विद्यालय सर्वोदय गोहद में गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि श्रवण पाठक ने स्वामी विवेकानंद के शिकागो धर्म सम्मेलन पर ओजस्वी और प्रेरक उद्बोधन दिया। वहीं विशिष्ट अतिथि धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया (प्राचार्य, सीएम राइज) ने विद्यार्थियों को गुरु वंदन छात्र अभिनंदन के महत्व से अवगत कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय शर्मा (प्राचार्य, मॉडल स्कूल) ने की और परिषद के प्रति सदैव समर्पित रहने का आह्वान किया।
शाखा अध्यक्ष शचेन्द्र कांकर ने छात्रों से कड़ी मेहनत व परिश्रम से शिक्षा प्राप्त कर राष्ट्रहित में आगे आने का आह्वान किया। स्वागत भाषण शिक्षक संजय मांझी ने दिया तथा शाखा संयोजक अमिता बंसल ने राष्ट्रीय सर्वोपरि विषय पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। जिसमें कक्षा 12वीं में अर्जुन यादव (गोल्ड मेडल), वंश शर्मा (सिल्वर मेडल), विक्रम सिंह तोमर (ब्रॉन्ज मेडल एवं प्रशस्ति पत्र)। कक्षा 10वीं में हिमांशु (गोल्ड मेडल), अर्जुन माहौर (सिल्वर मेडल), प्रशांत (ब्रॉन्ज मेडल एवं प्रशस्ति पत्र)। शिक्षक वर्ग से अवधेश कुमार मौर्य एवं हरिओम थापक को स्मृति चिन्ह व पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव रविकांत गुप्ता ने किया। इस अवसर पर शिक्षक रामसेवक दिनकर, चित्रकांत तिवारी, शुभम गुप्ता, रामनरेश राठौर, अरविंद राठौर, राहुल झा, जावेद मौर्य, हफीज खान, रामवीर तोमर, कमलेश कुमार, दीपक गुप्ता, विनोद कुमार सहित लगभग 50 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।