गोहद मुस्लिम समाज का आक्रोश, दो दिन में प्राथमिकी दर्ज न होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी

सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला-

भिण्ड, 10 सितम्बर। सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समाज में गहरा आक्रोश है। इसी संबंध में मंगलवार को शहर काजी हाफिज हसमत अली, गोहद जामा मस्जिद के अध्यक्ष उमर खान, मस्जिद के पेश इमाम हाफिज, हाफिज नदीम, शाकिर राजा (मदीना मस्जिद गोहद चौराहा), खपड़िया मस्जिद के पेश इमाम, छोटी मस्जिद के पेश इमाम, दरगाह बाबा कपूर मस्जिद के इमाम, इमरान खान (कादरी मस्जिद), अबरार खान, साबू खान, पार्षद पति रमजानी मिस्त्री, सलीम मिस्त्री, फरमान पठान, ताहिर मिर्जा, शाहरुख राइन, यूनिश खान, नंदू खान, अब्दुल खान, रौनक खान, सदन खान, अरमान अफजल, सोहिल नवी, सबीद खान, उबेद खान, जीशान पठान सहित मुस्लिम समाज के तमाम लोग नगर थाना पहुंचे और थाना प्रभारी एवं एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि 8 सितंबर 2025 को इंस्टाग्राम पर यूजर @bhagwatishukla0003 द्वारा हजरत मोहम्मद साहब और अल्लाह के बारे में आपत्तिजनक व भड़काऊ टिप्पणी की गई। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि गुस्ताख-ए-रसूल भगवती शुक्ला ग्वालियर का निवासी है, जिसने यह पोस्ट कर मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को गहरा आहत किया है और समाज में वैमनस्यता फैलाने का प्रयास किया है। मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने मांग की है कि आरोपी भगवती शुक्ला के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई इस तरह का दुस्साहस न कर सके। समाज ने चेतावनी दी है कि यदि दो दिन में कार्रवाई नहीं की गई तो मुस्लिम समाज धरना-प्रदर्शन करने को विवश होगा।