भिण्ड, 10 सितम्बर। नगर पालिका परिषद गोहद में राजनीतिक परिपक्वता के आभाव देखने को मिल रहा है। वार्ड क्र.16 की पार्षद राजाबेटी ने सीएमओ को दिए पत्र में कार्यालय गेट पर धरने की धमकी दी है।
उन्होंने कहा कि परिषद के ठहराव में संकल्प पारित किया गया कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा प्रत्येक तीन माह में नगर पालिका की स्वच्छता, निर्माण शाखा, जलकर शाखा, राजस्व शाखा का आय व्यय, प्राप्त बजट एवं नगर पालिका के एकाउंट शाख से किए भुगतान तथा बैंक खाता का स्टेटमैंट प्रस्तुत करेगा। लेकिन विभाग द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया। अगर पांच दिवस के अंदर आय व्यय प्रस्तुत नहीं किया तो नगर पालिका गेट पर धरना देने को विवश होंगी।