भड़ेरी गांव में अज्ञात चोरों ने चोरी की बारदात को दिया अंजाम

भिण्ड, 10 सितम्बर। आलमपुर के नजदीक ग्राम भड़ेरी गांव में बीते मंगलवार की रात में अज्ञात चोरों ने रमाकांत जाटव के घर में चोरी की बरदात को अंजाम दिया है। अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी ले गए है। परिजनों को घर में चोरी होने का पता बुधवार सुबह जागने चला है। इसके बाद डायल 112 एवं आलमपुर थाने पर पहुंचकर चोरी होने की सूचना दी गई। सूचना के पश्चात आलमपुर थाना प्रभारी रवि उपाध्याय पुलिस बल के साथ भड़ेरी गांव पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया है।
बताया गया है कि रमाकांत जाटव के माता पिता मंगलवार की रात्रि में भोजन करने के पश्चात सो गए इसी दरम्यान रात में अज्ञात चोर संभवत: बगल वाले घर से उनके घर में घुस गए और जिस कमरे में उनके माता पिता सो रहे थे। उसी कमरे के अंदर रखे बक्से को अज्ञात चोर उठा ले गए और उन्हीं के घर की छत पर बक्से का ताला तोड़कर उसके अंदर उनकी माताजी के रखे सोने चांदी के जेवरात एक जोड़ी भाला, एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी तोड़िया सहित करीब 7500 रुपए लेकर रफू चक्कर हो गए है। लोगों के बीच चर्चा है कि अज्ञात चोरों ने नजदीकी गांव बिड़रा बेरखेड़ा में भी चोरी करने का प्रयास किया था। लेकिन लोगों के जागने और शोर शराबे के कारण चोरी करने में असफल रहे। चोरों की सक्रियता से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।