– पुजारी को आतंकित कर जमीन लेने की धमकी
भिण्ड, 10 सितम्बर। मौ कस्बे के झण्डू मोहल्ले में स्थित जयस्वर महादेव मन्दिर की स्वत्व स्वामित्व की कुल रकवा 14,4910 हेक्टेयर की भूमि एक ही स्थान पर स्थापित है इस भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है और प्रशासन मौन है। जब मन्दिर के पुजारी सेवादास गुरु दयालदास बैरागी ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
मौ कस्बे के बांके मौजा एवं तहसील मौ जिला भिण्ड मन्दिर जयश्वर महादेव के पुजारी सेवादास गुरु दयालदास बैरागी मिलकियत सरकार माफी औकाफ की भूमि है, जो एक ही स्थान पर स्थापित है, जिसकी भूमि सर्वे क्र.2859, 2860, 2889, 2890, 2892, 2893, 2896, 2902, 2903, 2904, 2905, 2908, 2909, 2911, 2912, 2913, 2914, 2915, 2918, 2920, 2921, 2922, 2923, 2925, 2926, 2929, 2930, 2934, 2937, 2938, 2939, 2941, 2943, 2945, 2947, 2949, 2952, 2953, 2954, 2958, 2959, 2961, 2963, 2964, 2968, 2969, 2970, 2972, 2973, 2974, 2979, 2980, 2988, कुल किता 53 कुल रकवा 14,4910 है।
बांके मौजा स्वत्व स्वामित्व की भूमि पर जबरन अतिक्रमण कर नाजायज तौर पर कॉलोनी बनाकर प्लाट विक्रय करने वालों के हौंसले इतने बुलन्द है कि उन्होंने माफी औकाफ की जमीन पर प्लाट काटकर कॉलोनी बसने की तैयारी शुरू कर दी है। बाकायदा प्लाट की कीमत भी तय कर खरीददार को तमाम लुभावने बादे किए जा रहे हैं। अब सवाल यह है कि जब शासकीय अभिलेख में उक्त सर्वे नंबर मन्दिर के नाम पर दर्ज है तो फिर प्लॉट काटकर कॉलोनी बसाने की अनुमति किसने दी। आखिर मन्दिर की जमीन पर लट्ठ के दम पर हक जताने वाले लोगों को किसका संरक्षण प्राप्त है। इन लोगों के इतने हौंसले बुलंद है कि वास्तविक हकदार पुजारी के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
बकौल पुजारी सेवादास ने बताया कि उपरोक्त वर्णित भूमि से मेवाराम, दुरबीन पुत्रगण अजय सिंह यादव निवासी लुहारपुर मौ, बाबूलाल, जबर सिंह, कप्तान सिंह पुत्रगण हरभान सिंह कुशवाह निवासी बड़ी माता के पास मौ, अमर सिंह पुत्र हुकुम सिंह यादव निवासी लुहारपुर मौ तथा रामप्रकाश सिंह तोमर निवासी कांच मील ग्वालियर, सुनील सिंह तोमर का कोई संबंध नहीं है। मन्दिर जयश्वर महादेव के पुजारी ने मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव मप्र शासन, कलेक्टर भिण्ड, पुलिस अधीक्षक भिण्ड, एसडीओपी गोहद एवं थाना प्रभारी को रजिस्ट्री के माध्यम से भेजे शिकायत पत्र में न्याय की गुहार लगाई है।