सर्प के काटने से युवक की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 10 सितम्बर। जिले के असवर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बरहा में एक किशोर को सर्प ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कालीचरन बघेल उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम बरहा ने पुलिस को सूचना दी कि उसका भतीजा रोहित पुत्र ओमप्रकाश बघेल उम्र 16 वर्ष मंगलवार की रात्रि में घर में सो रहा था, तभी उसे सर्प ने काट लिया। उसे उपचार हेतु अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसने अपना दम तोड़ दिया।