भिण्ड, 10 सितम्बर। जिले के मौ एवं ऊमरी थाना क्षेत्र में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धार 281, 125ए बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मौ थाना पुलिस को फरियादी विक्रम पुत्र अशोक जाटव उम्र 20 साल निवासी पिछोर, जिला ग्वालियर ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की सुबह वह अपनी मोटर साइकिल पर मां द्रोपदी, बहिन माया एवं बच्ची गुनगुन को बिठाकर कहीं जा रहा था, तभी बेहट रोड कस्बा मौ में सामने से आ रही ईको कार क्र. एम.पी.07 जेड.टी.2117 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए वाइक में टक्कर मार दी, जिससे चारों लोग घायल हो गए। उधर ऊमरी थाना पुलिस को फरियादी संजीव पुत्र राजेन्द्र श्रीवास्तव निवासी वार्ड क्र.14 भीकमपुरा रोड लहार ने बताया कि मंगलवार की दोपहर में वह पैदल कहीं जा रहा था, तभी वाहन क्र. एम.पी.07 ए.डी.1253 के अज्ञात चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। घायलों को उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।