उज्जैन घूमने गया किशोर अगवा, मामला दर्ज

भिण्ड, 10 सितम्बर। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत बसेड़िया नगर बीटीआई रोड भिण्ड से एक किशोर के अगवा होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी देवेश शर्मा निवासी एसबीएम स्कूल बसेड़िया नगर बीटीआई रोड भिण्ड ने पुलिस को बताया कि उसका साढ़े 16 वर्षीय पुत्र हर्षित शर्मा गत 29 अगस्त को उज्जैन घूमने जाने की कहकर घर से गया था, जो बापिस नहीं लौटा। रिश्तेदारी में तलाश करने पर भी उसका कोई सुराग नहीं लगा है। फरियादी ने शंका जाहिर की है कि उसके पुत्र को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अगवा करके ले गया है।