भिण्ड, 10 सितम्बर। राष्ट्रीय सनातन सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष के ऊपर गलत बयानी पोस्ट इंस्टाग्राम पर वायरल करने वाले युवक के विरुद्ध मिहोना थाना पुलिस ने धारा 196 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी अंश पुत्र अजय पचौरी उम्र 24 साल निवासी वार्ड क्र.8 मिहोना ने पुलिस को बताया कि वार्ड क्र.15 निवासी आरोपी जेनुअल उर्फ जेनुल रंगरेज पुत्र पप्पू रंगरेज द्वारा मंगलवार को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर राष्ट्रीय सनातन सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती शुक्ला को एक पोस्ट की गई है, जिसमें उनकी फोटो के साथ गाली गलौच व अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। जिससे हिन्दूओं की भावनाएं आहत हुई हैं, उक्त व्यक्ति के ऊपर गलत बयानी व सौहार्द बिगाड़ने जैसे अभद्र टिप्पणी करने का मामला दर्ज किया जाए।