गोहद में हथियारबंद बदमाशों की आमद, रतजगा कर रहे हैं लोग

भिण्ड, 09 सितम्बर। गोहद नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में इस समय हथियारबंद बदमाशों की आमद होने से लोगों को रतजगा करना पड़ रहा हैञ गोहद नगर के उरबाई गेट के समीप वार्ड क्र.9 निवासी होटल संचालक जो रात्रि 2 बजे होटल बंद कर घर वापस आए थे, तभी घर के समीप तीन अज्ञात लोगों ने उन पर हमला करना चाहा, लेकिन होटल संचालक की सजगता के चलते वो सफल नहीं हो सके। मोहल्ले वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी काफी खोजबीन की, लेकिन बदमाश अंधेरे में समा गए। इसके साथ ही पिछले दिनों से तीन हथियार बंद लोगों की आमद देखी गई है।
बड़ाघर गांव के लोगों ने बताया कि रात्रि 12 बजे के बाद तीन हथियारबंद लोगों गांव की सरहद पर आमद दर्ज करते हैं, गांव में स्थित मन्दिर भी जाते हैं। हालांकि अभी कोई घटना घटित नहीं हुई है। गांव के लोगों ने गोहद थाना में भी जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने हमें अपने हाल पर छोड़ दिया। गांव के कौशल शर्मा ने बताया कि पुलिस का कहना है कि हम आपके पास 24 घण्टे नहीं रह सकते, लेकिन आपकी सूचना पर हम उपस्थित होंगे, आप लोग भी सतर्क रहेंं।
कौशल शर्मा ने कहा कि हमारा गांव गोहद थाना के अंतर्गत है और गोहद नगर के समीप और गोहद से 5 किमी है। पुलिस को गश्तीदल का वाहन गांव तक गश्त के लिए भेजें, जिससे बदमाशों में भय हो और आम नागरिक सुरक्षित महसूस करे। गोहद पुलिस से अपेक्षित सहयोग न मिलने के कारण गांव के लोगों ने रात्रि जागरण शुरू कर दिया है, साथ ही गांव में सीसीटीवी कैमरे भी लग गए हैं। लेकिन अब सवाल यह है कि गोली का सामना आमजन कैसे करे।