भिण्ड, 09 सितम्बर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत गौरी सरोबर में डूबने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गोविन्द सिंह पुत्र महेश सिंह तोमर उम्र 40 साल निवासी ग्राम सिलोली थाना मेहगांव, हाल यदुनाथ नगर वार्ड क्र.25 ने पुलिस को सूचना दी कि सोमवार की सुबह रविन्द्र सिंह पुत्र बनवारी सिंह राजावत उम्र 38 साल निवासी किराये का मकान यदुनाथ नगर भिण्ड मंगलवार की सुबह गौरी सरोबर के किनारे सैर करने गया था, जहां अचानक वह सरोबर में गिर गया और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को सरोबर से निकलवाकर पीएम के लिए भेज दिया है।