वैटनरी अफसर के खाते से साइबर ठग ने उड़ाए 1.12 लाख रुपए

– खाता फ्रीज कराने पर भी 20 हजार किए साफ
– साइबर हेल्पलाइन में नहीं हो सकी शिकायत

भिण्ड, 09 सितम्बर। शहर में साइबर अपराधियों ने वेटरनरी अफसर अवधेश शर्मा का मोबाइल हैक कर उनके बैंक खाते से एक लाख 12 हजार 379 रुपए निकाल लिए। चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़ित ने न तो किसी लिंक पर क्लिक किया और न ही कोई ओटीपी साझा किया। इसके बावजूद ठगों ने महज दो दिनों में खाता लगभग खाली कर दिया।
शर्मा का खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, भिण्ड शाखा में है। 5 और 6 सितंबर को कई बड़ी अनाधिकृत ट्रांजेक्शन हुई। ठगों ने 50 हजार, 40 हजार, 62 हजार और कई छोटी किश्तों में पैसे निकालकर खाता खाली कर दिया। पीड़ित ने तुरंत बैंक की हेल्पलाइन पर कॉल कर खाता फ्रीज कराया, लेकिन इसके बाद भी ठगों ने 20 हजार रुपए और निकाल लिए।
अवधेश शर्मा ने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन घंटों प्रयास के बाद संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। अब मामला सीधे साइबर क्राइम सेल भिण्ड के पास पहुंच गया है। शर्मा ने कहा कि मेरे साथ संगठित तरीके से धोखाधड़ी हुई। न ओटीपी दिया, न किसी लिंक पर क्लिक किया, फिर भी खाता हैक कर लिया गया। बैंक ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। अब उम्मीद है कि पुलिस ठगों को पकड़कर रकम वापस दिलाएगी।