श्रेष्ठ गुरू सदैव वंदनीय है, उत्कृष्ट छात्रों का अभिनंदन भी आवश्यक : डॉ. तिवारी

भिण्ड, 28 अगस्त। भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड द्वारा आयोजित गुरू वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम डीपीएस हाईस्कूल में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पार्षद राहुल गोस्वामी, मुख्य वक्ता डॉ. साकार तिवारी, शाखा सचिव राजमणि शर्मा, कार्यक्रम संयोजक गणेश भारद्वाज उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन मां सरस्वती एवं विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। जिसके उपरांत शाखा अध्यक्ष ने भारत विकास परिषद के पांच सूत्र संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा एवं समर्पण पर प्रकाश डालते हुए चर्चा की। कार्यक्रम संयोजक गणेश भारद्वाज ने गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
मुख्य वक्ता डॉ. साकार तिवारी ने कहा कि गुरुओं का सम्मान जीवन पर्यंत नतमस्तक होकर करना चाहिए क्योंकि उनसे प्राप्त मार्गदर्शन व आशीष के बिना प्रगति संभव नहीं है। श्रेष्ठ गुरू सदैव वंदनीय है साथ ही उत्कृष्ट छात्रों का अभिनंदन भी आवश्यक है। भारत विकास परिषद का यह कार्यक्रम बच्चों में संस्कार पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका अदाकर नैतिक शिक्षा का पाठ भी बच्चों को सिखायने का कार्य कर रहा है।
मुख्य अतिथि राहुल गोस्वामी ने कहा कि गुरू के दिए संस्कार शिष्य को आगे बढने में मददगार साबित होते हैं। गुरु का हमारे समाज की महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है। वे शिष्य के जीवन में प्रभावी प्रेरणा स्रोत हैं और उन्हें ज्ञान और संस्कार देते हैं। कार्यक्रम का संचालन सचिव राजमणि शर्मा और आभार सुभाष शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीस विद्यार्थियों को उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र व मैडल से सम्मानित किया गया। साथ ही अतिथियों के द्वारा विद्यालय से नामांकित 25 शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि एवं प्राचार्य को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। उपस्थित सभी ने सदाचार व गुरुओं के सम्मान की शपथ लेकर राष्ट्रीय गान के उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर युगल किशोर दुबे, कमलेश सैंथिया, अश्विनी दंडौतिया, गिरजेश बुधौलिया, हरिशंकर शर्मा, अजीत त्रिपाठी, नीतेश दुबे आदि सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।