अस्थाई चौकी का गोहद एसडीओपी ने फीता काटकर किया शुभारंभ

भिण्ड, 22 अगस्त। शासकीय अस्पताल के पास दाऊजी मंदिर पुराना बस स्टैंड पर तत्कालीन एसडीओपी सौरभ कुमार की अपील पर नगर के सर्राफा एवं किराना व्यवसाय सहित व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा नगर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शासकीय अस्पताल के पास दाऊजी मंदिर पुराना बस स्टैण्ड पर एक स्थाई पुलिस चौकी बनाने का प्रस्ताव में चौकी का निर्माण कराया गया। जिसे एसडीओपी महेन्द्र गौतम, थाना प्रभारी मनीष धाकड ने गुरुवार को रात लगभग 9 बजे फीता काटकर चौकी का शुभारंभ किया।
एसडीओपी ने बताया कि पुराने बस स्टैण्ड के पास कई कोचिंग सेंटर हैं, जिनमें छात्र छात्राएं पढने के लिए आते हैं, वहीं मौ गोहद रोड पर पुलिस थाना है। अटल चौक पर डायल 100 का पॉइंट रहता है। पुराना बस स्टैण्ड असुरक्षित महसूस होने के कारण यह चौकी अस्थाई रूप से स्थापित की गई है। जिसके कारण यहां बीट प्रभारी अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। औचक रूप से अधिकारियों का भी आना जाना रहेगा। यह चौकी स्थापित होने से अपराधों पर काफी अंकुश लग सकेगा। इस मौके पर मुरारीलाल अग्रवाल, शैलेन्द्र सोनी, संजू सिंघई, अबरार खान, पप्पू कुशवाह, ध्रुव अग्रवाल सहित कई समाजसेवी एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।