– केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने लिया शिवपुरी के विभिन्न बाढग्रस्त क्षेत्रों का जायजा, सौंपी लाखों की सहायता राशि
– प्रभावित परिवारों से मिलकर राहत-पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की
शिवपुरी, 22 अगस्त। अपने संसदीय क्षेत्र के 4 दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन केन्द्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच आज कोलारस के विभिन्न बाढग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचे। यहां उन्होंने स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे राहत और पुनर्वास कार्यों सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
संगेश्वर, लगदा, लालपुर और बांसखेडा गांव का किया दौरा और सौंपी आर्थिक सहायता और दिया भरोसा
सिंधिया ने आज शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा के आपदा प्रभावित संगेश्वर, लगदा, लालपुर और बांसखेडा गांवों का दौरा कर बाढ प्रभावित लोगों से सीधा संवाद किया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और सरकार द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्यों का प्रत्यक्ष अवलोकन करते हुए प्रभावित परिवारों को शीघ्र और उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया साथ ही उन्होंने आपदा में हुए नुकसान की आर्थिक सहायता राशि भी प्रभावित परिवारों को वितरित की। उन्होंने भरोसा देते हुए कहा कि मैं संकट के समय हमेशा आपके साथ खडा रहूंगा। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने लालपुर गांव में जाकर बाढ दुर्घटना में जान गंवाने वाली महिला दुर्गेश दांगी के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया।
ट्रिपल इंजन सरकार की संवेदनशीलता और सिंधिया के प्रयासों से मिली लाखों की सहायता
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ सिंधिया पहले भी बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं। उनके प्रयासों से प्रभावित परिवारों को समय-समय पर आर्थिक सहायता, खाद्यान्न सामग्री और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराया गया है। अब तक कोलारस के प्रभावित क्षेत्रों के परिवारों को कई लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जा चुकी है। जिसमें से संगेश्वर में 39 लाख 30 हजार रुपए, लगदा में 21 लाख 23 हजार रुपए, लालपुर में 30 लाख 10 हजार रुपए और बांसखेडा गांव के करीब 15 लाख रुपए तक की सहायता राशि दी जा चुकी है। आपदा के दौरान इन गांवों में नकद सहायता के साथ-साथ अनाज, तिरपाल और अन्य आवश्यक सामग्री भी वितरित की गई है।
जनसेवा और राहत, हमारी प्राथमिकता : सिंधिया
अपने संबोधन में सिंधिया ने कहा कि यह मोदी सरकार, मोहन यादव सरकार और स्थानीय प्रशासन की तत्परता का परिणाम है कि हर प्रभावित परिवार तक सहायता पहुंच पाई। मकान क्षति हो, खाद्यान्न का नुकसान या फसल की बर्बादी हर परिस्थिति में मुआवजा और राहत तुरंत दी गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में ट्रिपल इंजन की सरकार ने संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ जनता की सेवा की है। केन्द्रीय मंत्री के साथ आज भी पूरा स्थानीय प्रशासनिक अमला मौजूद था। विदित रहे कि शिवपुरी जिले में आई इस विनाशकारी बाढ ने पिछले सात दशकों के सारे रिकार्ड तोड दिए है। कोलारस विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में सिंध नदी के साथ इंदार नदी के सैलाब ने जो तबाही मचाई है, वह आने वाली पीढियों के लिए एक दर्दनाक याद बन गई है।