चंदेरी के बाढ प्रभावित परिवारों से मिले केन्द्रीय मंत्री सिंधिया

– सहयोग के भरोसे के साथ पीडितों को दी आर्थिक मदद
– राहत एवं पुनर्वास कार्यों की प्रगति का निरीक्षण

अशोकनगर, 22 अगस्त। केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर जिले के चंदेरी स्थित बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने राहत एवं पुनर्वास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की, आपदा पीडितों की समस्याओं को नजदीक से जाना, उनसे सीधे संवाद किया और राहत सामग्री भी वितरित की।
आपके परिवार का सदस्य आपके साथ है : सिंधिया
केन्द्रीय मंत्री ने चंदेरी के अखाई घाट, शाजापुर, पोरू खेडी और अमरोद खेडी पहुंचकर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें आर्थिक सहायता राशि प्रदान की। उन्होंने कहा कि आप लोग चिंता न करें, सरकार और प्रशासन मिलकर हर संभव मदद पहुंचा रहे हैं। आपका मुखिया इस कठिन समय में आपके साथ मजबूती से खडा है।
सुबह शिवपुरी, दोपहर अशोकनगर का दौरा
आज सुबह सिंधिया ने शिवपुरी जिले के कोलारस के बाढग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया और दोपहर में अशोकनगर के चंदेरी पहुंचकर किसानों और ग्रामीणों की पीडा साझा की एवं नुकसान का जायजा लिया।
प्रशासन को दिए निर्देश, जनता को दिलाया भरोसा
बाढग्रस्त इलाकों के दौरे के दौरान उन्होंने स्थानीय प्रशासन को राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही प्रभावितों को विश्वास दिलाया कि पुनर्निर्माण और सहायता कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
अशोकनगर के स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र को केंद्रीय मंत्री सिंधिया देंगे बडी सौगात
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कल 23 अगस्त को अशोकनगर क्षेत्र की जनता के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ करने हेतु अपनी सांसद निधि से 50 लाख रुपए की लागत से खरीदी गईं 2 एम्बुलेंस को जनता को समर्पित करेंगे, जिसके तहत जिला चिकित्सालय अशोकनगर को 32 लाख रुपए की अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त एम्बुलेंस और सिविल अस्पताल चंदेरी की 18 लाख रुपए मूल्य की बेसिक लाइ$फ स्पोर्ट एंबुलेंस दी जाएगी। वहीं उनके अथक प्रयासों से पथरिया गांव में हाल ही में प्रारंभ हुए केन्द्रीय विद्यालय, जो वर्तमान में डाइट भवन में संचालित है और जहां लगभग 200 बच्चे अध्ययनरत हैं, को 2 आरओ वाटर प्यूरीफायर, 2 कंप्यूटर सिस्टम, संगीत यंत्र, खेल सामग्री और पुस्तकालय हेतु किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी। केन्द्रीय मंत्री की यह पहल अशोकनगर क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और शिक्षा की गुणवत्ता बढाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।