भिण्ड, 22 अगस्त। कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रामशेष बघेल ने लहार पहुंचकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह के निवास पर मुलाकात की। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ बघेल का स्वागत किया। नवनियुक्त ग्रामीण जिलाध्यक्ष रामशेष बघेल ने कहा कि उन्हें जिलाध्यक्ष बनवाने में डॉ. गोविन्द सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। बघेल ने कहा कि वह सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट कर कांग्रेस संगठन को जिले में मजबूत करने का कार्य करेंगे।
अंतर जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए खिलाडियों का चयन शनिवार को
भिण्ड। 61वीं अंतर जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए विभिन्न आयु वर्ग में ध्यान रखते हुए चयन 23 अगस्त शनिवार को किया जाना है। भिण्ड जिले से संबंधित एथलेटिक्स खिलाडी, आयु वर्ग के अनुसार 14 वर्ष, 16 वर्ष, 18 वर्ष 20 वर्ष और 23 वर्ष के बालक-बालिका और महिला पुरुष खिलाडी अपनी एंट्री जिला एथलेटिक एसोसिएशन सचिन राधेगोपाल यादव के माध्यम से कर सकते हैं। एथलीट को भाग लेने के लिए भारतीय एथलेटिक फेडरेशन में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है, एथलेटिक्स खेल में सभी प्रकार की जंप, थ्रो और दौडे शामिल हैं। राज्य स्तरीय अंतर जिला प्रतियोगिता जबलपुर में संपन्न होगी, भिण्ड जिले से चयनित एथलीट इसमें हिस्सा ले सकेंगे। और अधिक जानकारी के लिए जिला एथलेटिक फेडरेशन कार्यालय किशोरी स्पोर्ट्स क्लब अटेर रोड डाक बंगला के पास संपर्क कर सकते हैं।