हरियाणा की बेटी के हत्यारों को मिले फांसी की सजा

– हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर निकाला कैण्डल मार्च

भिण्ड, 22 अगस्त। गोहद नगर में समाजसेवियों द्वारा नगर के मुख्य मार्गों से कैण्डल मार्च निकाला गया। हरियाणा की 19 वर्षीय मनीषा की हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की गई।
यह कैण्डल मार्च गोहद के पुराने बस स्टैण्ड हास्पीटल के पास से सदर बाजार, इटायली गेट होते हुए नया बस स्टैण्ड तक निकाला गया। इस दौरान पुखराज भटेले ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के भिवानी जिले में 19 वर्षीय प्ले-स्कूल शिक्षिका मनीषा की बर्बर हत्या ने पूरे प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश को झकझोर दिया है। 11 अगस्त को घर लौटते समय लापता हुई मनीषा का शव 13 अगस्त को सिंहानी गांव के पास खेत में मिला था। गला रेते जाने और हड्डियों तक के गायब होने जैसी भयावह सच्चाई ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। पुलिस ने शुरू में शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करने में देर की। आक्रोशित ग्रामीणों ने सडकों पर उतरकर दिल्ली-पिलानी रोड जाम किया। परिवार ने शव का अंतिम संस्कार करने से इन्कार करते हुए साफ कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी और सीबीआई जांच का आश्वासन नहीं मिलता, वे पीछे नहीं हटेंगे।