अजा वर्ग के लिए डॉ. अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना प्रारंभ, ऑनलाइन आवेदन 31 अगस्त तक

भिण्ड, 08 अगस्त। कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित भिण्ड ने बताया कि मप्र राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम भोपाल द्वारा अजा वर्ग के आवेदकों के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना प्रारंभ की है। जिसमें 10 हजार से एक लाख तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जावेगी जिस पर 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान का लाभ दिया जाएगा।
डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक भिण्ड जिले का मूल निवासी हो, अजा वर्ग का सदस्य हो, एसडीएम द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र ही मान्य होगा, आवेदक की उम्र 18 से 55 वर्ष के मध्य हो, आवेदक आयकरदाता न होकर केन्द्र/ राज्य शासन की किसी अन्य स्वरोजगार योजना का लाभार्थी न हो, आवेदक शासकीय/ अशासकीय सेवा में न हो एवं आवेदक किसी राष्ट्रीयकृत बैंक या वित्तीय संस्था का डिफाल्टर न हो। इच्छुक एवं पात्र आवेदक samast.mponline.gov.in पोर्टल से 31 अगस्त तक ऋण आवेदन कर सकते हैं।

जिला स्तरीय आपत्ति निराकरण की बैठक 19 अगस्त को

भिण्ड। आंगनबाडी कार्यकर्ता/ उप-कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की नियुक्ति हेतु जिला स्तर पर दावे आपत्ति निराकरण समिति की बैठक का आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड की अध्यक्षता में 19 अगस्त समय दोपहर दो बजे जिला पंचायत भिण्ड में आयोजित की जा रही है। बैठक में जिला पंचायत सदस्य एवं महिला एवं बाल विकास समिति अध्यक्ष दीपा यादव, जिला पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा मनोनीत बेबी भदौरिया, जिला आयुष अधिकारी निर्धारित समय पर उपस्थित हों।