भोपाल, 08 अगस्त। न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय न्यायाधीश भारत सिंह रघुवंशी ने शुक्रवार को जिला न्यायालय भोपाल से लगभग 23 किमी दूर आरक्षी केन्द्र सूखी सेवनिया अंतर्गत ग्राम मुगालिया कोट में ग्राम न्यायालय लगाया गया। जिसमें एडीपीओ विष्णुकांत समाधिया एवं स्टाफ विपिन गुप्ता तथा मोहित सिंह सिसोदिया के साथ ग्राम मुगालिया कोट की सरपंच प्रतिभा दीवान सिंह लोधी, सचिव दिलीप नेहर, रोजगार सहायक विक्रम सिंह, आरक्षी केन्द्र सुखी सेवनिया के थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी एवं प्रधान आरक्षक राजेश सिंह राजपूत उपस्थित रहे। ग्राम न्यायालय में आरक्षी केन्द्र ईंटखेडी एवं सूखी सेवनिया के कुल 14 प्रकरणों का त्वरित निराकरण मौके पर ही किया गया। इसके साथ ही वर्ष 2018 से एक लंबित आपराधिक प्रकरण का निराकरण किया गया।