भिण्ड, 07 अगस्त। जिलेभर में आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास और उत्साह के साथ समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। भिण्ड में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के गरिमामय और भव्य आयोजन हेतु समय पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड सुनील दुबे, अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिले में स्वतंत्रता दिवस पर शुष्क दिवस घोषित
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उपधारा (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानों तथा एफएल-3 होटलबारों एवं एफएल-9, 9ए, डी-1, सीएस-1बी एवं बी-3 इकाईयों एवं स्टोरेज मद्यभाण्डागार को संपूर्ण दिवस पूर्णत: बंद रखा जाना तथा मदिरा की बिक्री निषिद्य रखा जाना आदेशित किया है। उन्होंने आदेश जारी कर कहा है कि मप्र राजपत्र (असाधारण) 14 फरवरी 2025 की कंडिका-48.1 के अनुसार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। वर्ष 2025-26 के आबकारी ठेकों के निष्पादन की शर्तों में तदनुसार उपबंधित भी किया गया है।