भिण्ड, 07 अगस्त। शासन की योजनांतर्गत संकुल केन्द्र मौ के शासकीय हाईस्कूल देहगांव में आयोजित कार्यक्रम में आधा सैकडा से अधिक छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करते हुए मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत देहगांव के सरपंच नीटू सिंह यादव ने नि:शुल्क साइकिलें वितरित कीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन और अतिथियों के माल्यार्पण से हुआ।
संस्था के प्राचार्य एमएस बाथम ने बच्चों को शासन की शिक्षा से जुडी योजनाओं की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में अध्ययनरत ग्राम बमरौली, उझावल, इटायली, केशवपुरा, नैनोली, रसनौल, नैनोली कॉलोनी, महुअरी सहित आधा दर्जन से भी अधिक ग्रामों के पात्र 52 बच्चों को शासन की तरफ से नि:शुल्क साइकिलें उपलब्ध कराई गई हैं। साइकिलें पाते ही बालक-बालिकाएं खुशी से झूम उठे। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के पंच, सरपंच जन, पालकों के अलावा विद्यालय परिवार से जितेन्द्र गोयल, दिलीप सिंह यादव, रामनिवास यादव, अनुरुद्ध सिंह जादौन, रणवीर सिंह मांझी, देशराज यादव एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।