भिण्ड, 06 अगस्त। सैनिक कल्याण कार्यलय की जमीन पर अतिक्रमण किए जाने के विरोध में पूर्व सैनिक संघ के कार्यकर्ताओं ने सैनिक कल्याण कार्यलय पर एकत्रित होकर एसडीएम अखलेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष सूबेदार मेजर राकेश सिंह कुशवाह ने एसडीएम को अवगत कराया कि सैनिक कल्याण कार्यलय एवं विश्राम गृह 17 मई 1986 को मुख्यमंत्री स्व. मोतीलाल बोरा, रेलमंत्री स्व. माधवराव सिंधिया द्वारा स्थापित किया गया तथा कार्यलय के आगे जो जमीन है वह सैनिक विश्राम गृह की जमीन है, जिस पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा करके नर्सरी का संचालन किया जा रहा है, जबकि 2 माह पहले जिलाधीश ने भी इसकी जांच पडताल करके नर्सरी संचलक को जमीन खाली करने को कहा था, लेकिन जमीन खाली नहीं हुई, इसलिए आज पूर्व सैनिक संघ के कार्यकर्ताओं ने कार्यलय की जमीन को खाली करने की पुरजोर मांग की है। जिससे उस जमीन पर पूर्व सैनिकों, शहीद परिवारों एवं सेवारत सैनिकों के लिए आर्मी कैन्टीन की इमारत बनाई जा सके। एसडीएम ने जल्दी जांच कर खाली करवाने का आश्वासन दिया है।
ज्ञापन देने में सूबेदार अजमेर सिंह, सहेश सिंह, वीवी सिंह, अर्जुन सिंह रघुराज सिंह, एनके शर्मा, यशवंत सिंह, ब्रजभाषा सिंह, नायब सूबेदार रमेशपाल सिंह, रामअवतार सिंह, हवलदार शिवरतन तोमर, प्रतापभान सिंह, हुकुम सिंह, संतोष यादव, राधेश्याम शर्मा, शिवरतन भदौरिया, राजाराम सिंह, रामजीलाल, रामसुंदर, रामप्रताप सिंह, अशरफी लाल, नरेश सिंह, रमेश, डीआर बघेल, सेवाराम, नरेश सिंह, आरके चर्तुवेदी, देवेन्द्र तोमर, अनुरुद्ध सिंह, दुर्गेश सिंह, राजेन्द्र सिंह, रामसनेही सिंह, जगदीश सिंह, रामलक्ष्मण सिंह आदि प्रमुख हैं।