संकट में समन्वित नेतृत्व : केन्द्रीय मंत्री सिंधिया एवं मुख्यमंत्री यादव ने किया संयुक्त दौरा

– गुना एवं शिवपुरी में बाढ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर राहत, पुनर्वास और सुरक्षा कार्यों की गहन समीक्षा

गुना/शिवपुरी, 04 अगस्त। केन्द्रीय संचार मंत्री एवं गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ गुना एवं शिवपुरी जिलों के बाढ प्रभावित क्षेत्रों का संयुक्त दौरा किया। यह दौरा राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण के कार्यों को तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता के साथ सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा। दोनों नेताओं ने शिवपुरी और गुना जिलों के बाढ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से मुला$कात कर उनकी समस्याएं समझीं और हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया पहले दिन से ही स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 27 जुलाई की शाम से ही वे और मुख्यमंत्री मोहन यादव हर दो घण्टे में संवाद में हैं। मुख्यमंत्री ने तत्काल निर्देश दिए कि राहत कार्यों में कोई ढिलाई न हो और जनहानि शून्य रहे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने तत्परता के साथ गुना, शिवपुरी और अशोकनगर जिलों के कलेक्टरों एवं प्रशासन को सक्रिय किया। एसडीआरएफ की टीमों को तुरंत तैनात कर नागरिकों की सुरक्षा और राहत कार्यों को प्राथमिकता दी गई।
संवेदनशील नेतृत्व में राहत अभियान
मुख्यमंत्री डॉ. यादव और केन्द्रीय मंत्री सिंधिया की सतत निगरानी में शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में राहत शिविर स्थापित किए गए, जहां भोजन, चिकित्सा, स्वच्छ जल और आवास की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
राज्य सरकार देगी फसल क्षति की भरपाई
इस आपदा का प्रमुख कारण अत्यधिक वर्षा और नदियों-तालाबों का जलस्तर असामान्य रूप से बढना रहा। इससे कई क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घोषणा की है कि सोयाबीन, मूंगफली, मक्का सहित जिन फसलों को क्षति पहुंची है, उनकी भरपाई राज्य सरकार द्वारा की जाएगी।
रक्षा सूत्र में जनता का विश्वास
सिंधिया ने इस अवसर पर उन बहनों का भी आभार प्रकट किया, जिन्होंने सिंधिया और मुख्यमंत्री को राखी बांधकर अपना प्रेम और विश्वास प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह भरोसे का धागा, सरकार की कर्तव्यपरायणता को निरंतर प्रेरित करता रहेगा।