सांसद ने अभिषेक कर कैलाश मुक्ति का लिया संकल्प, कैलाश मानसरोवर मुक्ति का किया आव्हान

– बोरेश्वर महादेव मन्दिर में मातृशक्ति ने किया पार्थिव शिवलिंग निर्माण

भिण्ड, 03 अगस्त। भिण्ड-दतिया सांसद संध्या राय ने रविवार को बोरेश्वर महादेव मन्दिर में भगवान शिव को साक्षी मानकर कैलाश मानसरोवर को चीन के कब्जे से मुक्त कराने का संकल्प लिया। संकल्प कार्यक्रम का आयोजन भारत तिब्बत सहयोग मंच (बीटीएसएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्पित मुदगल के नेतृत्व में किया गया। इस पावन अवसर पर मातृशक्ति ने पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर कैलाश मुक्ति के लिए सामूहिक आह्वान किया। पूरे वातावरण में ‘हर हर महादेव’ के जयघोष गूंज उठे।

सांसद संध्या राय ने संकल्प के दौरान कहा कि कैलाश मानसरोवर भगवान शिव का धाम है, इसे मुक्त कराना हम सभी राष्ट्रभक्तों का संकल्प है। मैं भगवान भोलेनाथ के साक्ष्य में इस पवित्र संकल्प को स्वीकार करती हूं और इसके लिए हरसंभव योगदान दूंगी। इस अवसर पर आचार्य प्रशांत तिवारी ने सांसद राय से बोरेश्वर महादेव का अभिषेक करवाया। आचार्य तिवारी ने अपने प्रवचन में कैलाश मानसरोवर की दिव्यता, पौराणिक महत्व तथा शिव-शक्ति की अदभुत महिमा का विस्तार से वर्णन किया, जिससे उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो उठा। राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्पित मुदगल ने बताया कि यह कार्यक्रम कैलाश मुक्ति जनजागरण अभियान के अंतर्गत हो रहा है। इस अभियान के तहत ग्रामीण अंचलों से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक यह अलख जगाई जा रही है। इस कार्यक्रम में बडी संख्या में श्रद्धालु, मातृशक्ति, समाजसेवी, युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे और सभी ने एक स्वर में ‘कैलाश मुक्त होगा-भारत के आंचल में आएगा’ का संकल्प दोहराया।