भिण्ड, 01 अगस्त। शहर के गोविन्द नगर इलाके में बिजली लाइन पर काम करते समय कंपनी के एक आउटसोर्स कर्मचारी करंट की चपेट में आ गया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल से ग्वालियर के लिए रैफर किया गया। घटना शुक्रवार दोपहर की है।
जानकारी के मुताबिक बिजली कंपनी की टीम बकाया बिलों के कारण अवैध कनेक्शन हटाने पहुंची थी। बिजली कंपनी का आउटसोर्स कर्मचारी राहुल शाक्य उम्र 25 साल निवासी रामनगर भिण्ड एक अवैध लाइन को काटते समय करंट की चपेट में आ गया और बेहोश होकर गिर पडा। साथी कर्मचारी उसे तत्काल जिला अस्पताल ले कर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया। स्थानीय नागरिकों ने बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कर्मचारियों को बिना सुरक्षा उपकरणों के जानलेवा परिस्थितियों में काम करना पड रहा है। कंपनी प्रबंधन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। घटना के बाद सूचना मिलते ही उसके परिजन अस्पताल पहुंचे।