– राजस्व शिविर आयोजित
भिण्ड, 01 अगस्त। राजस्व प्रकरणों में गति प्रदान करने हेतु कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पत्र जारी कर समस्त राजस्व अधिकारियों, जनपद सीईओ एवं नगर पालिका सीएमओ समस्त लहार अनुभाग को निर्देशित करते हुए नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आदि संबंधी नागरिक समस्याओं को निराकृत करने हेतु राजस्व शिविर का आयोजन नगर पालिका सभागार लहार में आयोजित किया गया। राजस्व शिविर में विभिन्न राजस्व समस्याओं, नगरीय निकायों एवं पंचायत विभाग से संबंधित कुल 60 आवेदन प्राप्त हुए।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सभी प्राप्त आवेदनों पर गंभीरता से विचार करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह प्राप्त आवेदनों का आगामी 15 दिवस में नियमानुसार एवं प्रभावी निराकरण सुनिश्चित कर अवगत कराएंगे।
राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लाएं गति
कलेक्टर सिंजीव श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, समस्त पटवारियों एवं राजस्व निरीक्षकों को निर्देशित किया कि फोती नामांतरण या रजिस्ट्री नामांतरण सीधे खारिज न करते हुए मेरिट के आधार पर निर्णय करें एवं सभी पटवारी एसडीएम कोर्ट या तहसीलदार कोर्ट से प्राप्त आदेशों का त्वरित अमल सुनिश्चित करें एवं आवेदक या अपील को अनिवार्य रूप से अवगत कराएं।
बैठक में एसडीएम लहार विजय यादव, तहसीलदार लहार दीपक शुक्ला, तहसीलदार मिहोना अमित दुबे, तहसीलदार रौन श्रीनिवास शर्मा, प्रभारी तहसीलदार दबोह अरविन्द शर्मा, नगर पालिका सीएमओ लहार रमाशंकर शर्मा सहित पटवारी, राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहे।