– विद्यार्थियों को बताए विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के विविध अवसर
भिण्ड, 01 अगस्त। मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण प्रकोष्ठ स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत शा. महर्षि अरविन्द महाविद्यालय गोहद में विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के विभिन्न अवसर विषय पर एक रोचक व्याख्यान माला का आयोजन महाविद्यालय के सभा भवन में किया गया। यहां छात्राओं द्वारा प्रारंभ में सरस्वती वंदना की गई।
प्राचार्य डॉ. आशाराम सगर ने विद्यार्थियों के कैरियर के विकास में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के असंख्य अवसर उपलब्ध हैं। विद्यार्थियों को उन अवसरों का लाभ लेना चाहिए। इस प्रकोष्ठ के माध्यम से विद्यार्थियों के कैरियर के रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनका लाभ विद्यार्थियों को उठाना चाहिए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एमएस परिहार, डॉ. लता धनेलिया, डॉ. प्रदीप कुमार यादव, डॉ. कदीर खान, डॉ. केके थापक, डॉ. दीपिका गायके, डॉ. पूजा लखेरा, डीआर कृष्णकांत गुप्ता, डॉ. रामपाल सिंह भदौरिया, महाविद्यालय के कर्मचारी अनुपम, सोनू सहित महाविद्यालय के स्टाफ के अन्य सदस्य एवं छात्र-छात्राएं बडी संख्या में उपस्थित थे।