नशा मुक्ति अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली

भिण्ड, 30 जुलाई। ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के तहत बुधवार सुबह समापन दिवस के अवसर पर शहर के एमजेएस कॉलेज के राजीव गांधी स्टेडियम के सामने महाराणा प्रताप चौक से इन्दिाा गांधी चौराहा तक नगर एवं ग्राम रक्षा समिति, कॉलेज के छात्र/छात्राएं, खिलाडी, एनजीओ एवं जिला पुलिस बल के जवानों के साथ नशा मुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें रक्षित निरीक्षक अरविन्द सिंह सिकरवार द्वारा नशा मुक्ति शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोतवाली थाना प्रभारी बृजेन्द्र सेंगर, सूबेदार आदित्य मिश्रा, प्रधान आरक्षक गौरव मिश्रा, मृगेन्द्र सिंह जादौन, आरक्षक संजय शिवहरे, उदयभान सिंह तोमर, प्रशांत कुशवाह, पवन यादव एवं एथलीट कोच शिवम तोमर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
अगले क्रम में दोपहर 12 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित समापन समारोह में एएसपी संजीव पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना भदौरिया, नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा वाल्मिक, सीएसपी निरंजन राजपूत, रक्षित निरीक्षक अरविन्द सिंह सिकरवार मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर हम फाउण्डेशन से प्रो. इकबाल अली मुख्य वक्ता, शैलेश सक्सेना, अरविन्द भदौरिया, रामानंद शर्मा, खेल कोच राधेगोपाल यादव, चौ. रूपनारायण एनजीओ से सुनील दुबे, शिक्षक धीरज गुर्जर, व्यापारी वर्ग से अजीत जैन, नगर रक्षा समिति जिला कैप्टन कृपाशंकर शर्मा एवं नुक्कड नाटक के सहभागी छात्र/छात्राओं, निबंध लेखन, स्लोगन राइटिंग, चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र/छात्राओं, कुलदीप लोहिया (नशा मुक्ति गीत के तकनीकी सहयोगी) का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में रेडियो प्रभारी तेजवीर चौहान एवं कंट्रोल रूम प्रभारी एसआई रेखा मिश्रा भी उपस्थित रहे।