भिण्ड, 28 जुलाई। मप्र विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष, पूर्वमंत्री एवं लहार के पूर्व विधायक डॉ. गोविन्द सिंह को अज्ञात आरोपी द्वारा मोबाइल फोन पर हत्या की धमकी देने वाले पर कार्रवाई करने को लेकर एवं डॉ. सिंह और उनके परिवार की सुरक्षा व्यवस्था में ढिलाई बरतने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश पनपने लगा है।
जिला कृषि एवं ग्रामीण बैंक के पूर्व जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस नेता भानु प्रताप सिंह उर्फ नन्हेराजा सिंह गुर्जर, कांग्रेस उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह गुर्जर, विधायक प्रतिनिधि आजादनवी कुरैशी, सत्येन्द्र सिंह तोमर, राजीव कौशिक, तिलक सिंह राजौरिया, रामनिवास सोनी, सोनपाल यादव पार्षद, धर्मेंद्र यादव बाबा, मनोहर सिंह गौर, अवधेश सिंह प्रजापति, रामौतार शिवहरे, जाहिद खां, समीर खान, इरशाद पठान, हिक्मत पठान, इकबाल पठान, रमेश राठौर, दिनेश राठौर, अजीत जैन सहित सैकडों कार्यकर्ताओं प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपी की तलाश कर उस पर कार्रवाई की जाए।