हम शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे : कुशवाहा

– पूर्व सैनिक संगठन ने कारगिल के अमर शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

भिण्ड, 26 जुलाई। कारगिल शहीद दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन भिण्ड द्वारा शहीद शौर्य स्मारक भिण्ड पर आयोजित कार्यक्रम में कारगिल के युद्ध में मां भारती की रक्षा में शहीद हुए सैनिकों को राष्ट्र देवताओं के रूप में याद करते हुए दो मिनट का मौन धारण करके भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सैनिक संगठन के जिलाध्यक्ष सूबेदार मेजर राकेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि हम शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे, अगर आवश्यकता पडी तो पूर्व सैनिक आज भी देश सेवा के लिए समर्पित हैं। आमंत्रित अतिथि राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार एवं राष्ट्रीय शहीद मेला, मिशन अमर शहीद अमर जवान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अशोक सोनी निडर ने कहा कि देश पर मरने बाले शहीद सैनिकों को राष्ट्र देवता के रूप में पूजा जाना चाहिए तथा शहीदों की स्मृति में शासन प्रशासन द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए। उन्होंने काव्य पाठ करते हुए कहा कि है अमर शहीदों की पूजा हर एक राष्ट्र की परम्परा, उनसे है मां की कोख धन्य उनको है पाकर धन्य धरा। इसलिए राष्ट्र कर्तव्य शहीदों का समुचित सम्मान करे, मस्तक देने बालों पर वह युग युग तक अभिमान करे।।
इस गौरव पूर्ण आयोजन में स्वतंत्रता सेनानी संगठन एवं मिशन अमर शहीद अमर जवान की ओर से अशोक सोनी निडर ने प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र ओढाकर कारगिल के युद्ध में अतुलनीय अविस्मरणीय योगदान देने बाले हवलदार वेदप्रकाश सिंह एवं हवलदार भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा को सम्मानित किया। कार्यक्रम में अजमेर सिंह, हुकुम सिंह, एनके शर्मा, प्रतापभान सिंह, शिवरतन तोमर, राममिलन सिंह, सहेश सिंह, संतोष यादव, आशाराम बघेल, राजबहादुर, नेतराम करण, एके शुक्ला, अरुण सिंह उर्फ नेकसे, विजय बहादुर, शंभूसिंह, रामप्रकाश सिंह, यशवंत सिंह, राधेश्याम शर्मा, शिवरतन भदौरिया, रघुराज सिंह सहित बडी संख्या में सैनिक उपस्थित रहे।